Faridabad : आज लगातार दूसरे दिन हार्डवेयर चौक पर दुर्घटना हुई है, कल एक कार हार्डवेयर चौक के बीच डिवाइडर तोड़ते हुए पार्क में जा घुसी थी तो आज करीब 11 बजे रात एक वैगन आर कार डिवाइडर और पोल को तोड़ते हुए पार्क के अंदर जा घुसी।
वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने पी रखी थी जिसकी वजह से उसका कार से संतुलन बिगड़ गया। कार का नंबर – HR-29-AB-6432 है. ड्राइवर को हल्की चोट भी आयी है लेकिन उसकी जान बच गयी। इस दुर्घटना में कार का आगे का भाग छतिग्रस्त हो गया।