Faridabad : देश में लाक डाउन चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है, फरीदाबाद के प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपनी तरफ से पूरी तैयारी शुरू कर दी है और इसी को लेकर दुकानों को खोलने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.
प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार दुकानों को बाएं दाएं फार्मूला के तहत खोला जाएगा. आदेश में कहा गया है कि जिस सड़कों के दोनों तरफ दुकानें हैं वहां पर सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को दाएं तरफ की दुकानें खुलेगी जबकि मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार को बाएं तरफ की दुकानें खुलेंगे.
इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं अन्य बाजारों में जहां पर दुकानों को नंबर दिए गए हैं वहां पर सोमवार बुधवार शुक्रवार को सम नंबर वाली दुकानें खुलेगी जबकि मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार को विषम नंबर वाली दुकानें खुलेंगी.