Faridabad : दिल्ली-फरीदाबाद बार्डर पर थोड़ी छूट मिलने के बाद जिले के किसानों ने राहत की सांस ली है। अब वे अपनी सब्जियों को दोबारा से ओखला मंडी में ले जा पा रहे हैं।
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेश पर एक मई को दिल्ली से सटे जिलों की सीमाएं सील कर दी गई थी। ऐसे में दिल्ली से हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत जिलों में काम करने आने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जिले के अधिकांश किसान अपनी सब्जियां बेचने दिल्ली के ओखला और आजादपुर मंडी जाता है। बार्डर सील होने के कारण ये भी दिल्ली नहीं जा पा रहे थे। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों, डॉक्टर, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को छूट देने के साथ ही दिल्ली सब्जी लेकर जाने वाले किसानों को भी छूट दी है। खासकर वाणिज्य वाहनों में माल लेकर जाने वालों पर कोई रोकटोक नहीं है।
इससे ग्रेटर फरीदाबाद के गांवों में खेती करने वाले किसानों को काफी राहत मिली है। गांव वजीरपुर निवासी किसान राम किशन ने बताया कि परेशानी काफी बढ़ गई थी। मगर ओल्ड फरीदाबाद और डबुआ मंडी से कोरोना के मामले सामने आने के बाद लोग सीधे खेत में आकर सब्जी लेने लगे थे। इससे गुजारा चल गया। किसान चंद्रपाल ने बताया कि बार्डर पर छूट मिलने के बाद अब वे दोबारा अपनी सब्जियों को दिल्ली लेकर जा रहे हैं। पहले पुलिस वाले पूछताछ करते थे। पहचान पत्र देखते थे, मगर अब परेशानी नहीं है।
जरूरी सामान लेकर आने जाने वालों को पहले भी रोकटोक नहीं थी। जो लोग अपने निजी वाहनों से सामान लेकर जा रहे थे, उनसे ही पूछताछ की जाती थी। सब्जी लेकर दिल्ली मंडी जाने वाले किसानों की जांच कर उन्हें आने दिया जा रहा है। – अभिमन्यु लोहान, एसीपी ट्रैफिक