Faridabad : फरीदाबाद उपायुक्त ने जिले की दुकानों को शम-विषम और दाएं बाएं नियम के आधार पर खोलने को परमीशन दी है हालाँकि सैलून की दुकानों को खोलने की अभी भी परमीशन नहीं दी गयी है, इसके अलावा स्पा की दुकानें भी बंद रहेंगी, इसलिए सभी सैलून वाले ये खबर जरूर पढ़ लें और अपनी दुकानें ना खोलें वरना कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
इस आर्डर से सबसे अधिक उनको परेशानी होगी जिनके बाल काफी बढ़ चुके हैं, सैलून की दुकानें 22 मार्च के बाद ही बंद हैं इसलिए कई लोगों के बाल काफी बढ़ चुके हैं, कुछ लोगों ने कोई जुगाड़ करके अपने बाल कटवा दिए लेकिन अभी भी ऐसे लोगो की संख्या बहुत अधिक है जिनके बाल काफी बढ़ गए हैं.
दुकानों को खोलने को लेकर नए नियम जारी
प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार दुकानों को बाएं दाएं और शम विषम के फार्मूला के तहत खोला जाएगा. आदेश में कहा गया है कि जिस सड़कों के दोनों तरफ दुकानें हैं वहां पर सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को दाएं तरफ की दुकानें खुलेगी जबकि मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार को बाएं तरफ की दुकानें खुलेंगी.
इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं अन्य बाजारों में जहां पर दुकानों को नंबर दिए गए हैं वहां पर सोमवार बुधवार शुक्रवार को सम नंबर वाली दुकानें खुलेगी जबकि मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार को विषम नंबर वाली दुकानें खुलेंगी.