शराब खरीदने वालों की नहीं ली जा रही डिटेल, बढ़ सकती है मुश्किल

Faridabad : अब तक तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी सावधानी बरती गयी है लेकिन अब लापरवाही शुरू हो गयी है. शराब की विक्री के आदेश दिए गए हैं, अधिकतर ठेके खुल गए हैं, ठेकों पर शराब खरीदने के लिए लाइनें भी लगी हैं लेकिन शराब खरीदने वालों का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया जा रहा है, NIT 1 के ठेके पर लोगों को बिल भी नहीं दिया जा रहा था, पूछने पर बताया गया कि बिक-बुक लाना भूल गए हैं.
अब सवाल ये है कि अगर ठेकों पर कोई संक्रमित व्यक्ति शराब खरीदने के लिए आ गया और उसकी वजह से कोरोना फ़ैल गया तो संदिग्ध मरीजों को कैसे ढूंढा जाएगा, ठेके पर तो शराब खरीदने वालों का कोई रिकॉर्ड ही नहीं रखा जा रहा है. अगर अब कोरोना फैला तो उसे रोकना असंभव होगा क्योंकि मरीजों को ट्रेस करना बहुत ही मुश्किल का काम होगा।