जवाहर कालोनी में पीसीआर ने की दुकानें खोलने की घोषणा, SHO ने पल्ला झाड़ा

Faridabad : फरीदाबाद के जवाहर कालोनी गुरूद्वारा रोड पर उस समय दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई, जब सारन थाने की पुलिस ने बकायदा पीसीआर के जरिए दुकानों को खोलने की घोषणा कर दी। पुलिस ने अपनी पीसीआर के जरिए दुकानों को मंगलवार से नंबर वाईज खोलने के लिए कहा। पुलिस द्वारा की गई घोषणा से जहां दुकानदारों में खुशी व्याप्त हो गई, वहीं मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के फोन की घंटियां बजने लगी। एसोसिएशन के पदाधिकारी परेशान हो गए, उन्होंंने पुलिस पीसीआर से संपर्क किया तो उन्हें भी यही बताया गया कि उनके पीसीआर गु्रप में यह लिस्ट आई है, इस आधार से ही दुकानें खोली जाएंगी।
पुलिस पीसीआर के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाना सारन के एसएचओ से संपर्क साधकर इस लिस्ट की सत्यता जांची तो वह हक्के बक्के रह गए। एसएचओ ने पुलिस पीसीआर द्वारा की जा रही घोषणा से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है और ना ही उनके पास ऐसे कोई आदेश आए है। एसएचओ ने इस लिस्ट को फेक बता दिया।
लेकिन वहीं पुलिस पीसीआर ने बाद में सफाई दी कि उनके गु्रप में यह लिस्ट आई थी, इसलिए उन्होंने दुकानदारों को जानकारी देने के लिए घोषणा कर दी। बता दें कि सरकार की ओर से अभी तक ऐसी कोई लिस्ट या अधिकारिक घोषणा नहींं की गई, जिसके आधार पर दुकानों को खोलने के आदेश जारी हुए हैं। जवाहर कालोनी मार्केट एसोसिएशन ने भी सफाई दी कि उनके पास ऐसे कोई आदेश या लिस्ट नहीं आई है, जिसके आधार पर वह दुकानों को खोलने के लिए कह सकें।