केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया कर्मयोगियों का अभिनंदन

 केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया कर्मयोगियों का अभिनंदन

Faridabad : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने तड़के अखबार वितरण करने वाले कर्मयोगियों का अभिनंदन किया। कर्मयोगियों को राशन किट, गमछा, सैनिटाइजर, दवाई, मास्क प्रदान किए गए, साथ ही दैनिक जागरण के अभिकर्ता नरेंद्र वधवा का शाल ओढ़ा कर अभिनंदन किया और सभी के सम्मान में तालियां बजाई गईं।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट काल में भी अखबारों का छपना और सच्चाई से परिपूर्ण खबरें पढ़ाने के लिए अखबार का लोगों के घरों तक पहुंचाने में कर्मयोगियों की अहम भूमिका है। इसके लिए कर्मयोगी बधाई के पात्र हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना को बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता के जरिए ही पछाड़ा जा सकता है। कोरोना के उपचार की अभी कोई सटीक वैक्सीन नहीं बनी है, इसीलिए इसके संग ही जिदगी को आगे बढ़ाने की आदत डालनी होगी। दैनिक जागरण अखबार ने इस तरह की खबरों की सटीक रिपोर्टिंग की है। इसके लिए जागरण समूह की जितनी सराहना की जाए कम है। जागरण ने खबरों के माध्यम से लोगों के मन से कोरोना का भय कम करने का काम किया है। विधायक नरेंद्र गुप्ता, उप महापौर मनमोहन गर्ग और हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता ने भी कर्मयोगियों की मेहनत को सराहा।

Avatar photo

Sulekha Prasad

"Inspiringly inspired to inspire." Grounded journalist, hungry for growth and development, with the attitude of serving society with all that I have learnt so far and will learn.

Related post